Asia Cup 2023, Bangladesh vs Sri Lanka : एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में बांग्लादेश का सामना श्रीलंका के साथ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर हुआ। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 257 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य दिया। श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 93 रन की पारी खेली जबकि बांग्लादेश की तरफ से तास्कीन अहमद और हसन महमूद ने 3-3 सफलता हासिल की। बांग्लादेश को जीत के लिए 258 रन का टारगेट मिला था, लेकिन श्रीलंका की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने यह टीम 48.1 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 21 रन से हार मिली। सुपर 4 में यह बांग्लादेश की लगातार दूसरी हार थी और अब उसका फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया। वहीं श्रीलंका की टीम ने सुपर 4 का अपना पहला मैच जीत लिया और 2 अंक हासिल किए। यह श्रीलंका की टीम का वनडे मैचों में लगातार 13वीं जीत रही।
Asia Cup, 2023
Sri Lanka
257/9 (50.0)
Bangladesh
236 (48.1)
Match Ended ( Day – Super Four – Match 2 )
Sri Lanka beat Bangladesh by 21 runs
BAN vs SL: एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका ने 21 रन से हरा दिया और उसका फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।
बांग्लादेश को सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हार मिली थी। अब उन्हें फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए किसी भी हाल में श्रीलंका को हराना होगा।
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में आज बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से है। यह बांग्लादेश का सुपर-4 का दूसरा मैच है। वहीं श्रीलंका का यह सुपर-4 का पहला मैच है।
एशिया कप में आज सुपर-4 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में बांग्लादेश मेजबान श्रीलंका का सामना करेगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हैं। इससे पहले ग्रुप राउंड में दोनों का सामना हुआ था। उस समय श्रीलंका ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। सुपर-4 में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी।
