Bangladesh vs New Zealand: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच ढ़ाका में खेला गया और इस मैच में कीवी टीम ने अपने स्पिनर ईश सोढ़ी की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को 86 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने बांग्लादेश पर 1-0 की बढ़त बना ली। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका था।

ईश सोढ़ी ने कर डाली करियर की बेस्ट गेंदबाजी

इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 49.2 ओवर में 254 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से पहली पारी में खालिद अहमद और मेंहदी हसन ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने दो तो वहीं हसन महमूद और नजमुल अहमद ने एक-एक सफलता हासिल की। पहली पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम ब्लंडेल ने 68 रन जबकि हेनरी निकोलस ने 49 रन की पारी खेली। ईश सोढ़ी ने टीम के लिए 35 रन की अहम पारी खेली।

बांग्लादेश को जीत के लिए 255 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ईश सोढ़ी की घातक गेंदबाजी के सामने इस टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से ढ़ेर हो गए। ईश सोढ़ी ने 10 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट लिए और एक ओवर मेडन भी फेंका। यह वनडे प्रारूप में उनकी अब तक की बेस्ट गेंदबाजी रही साथ ही पहली बार उन्होंने फाइफर लेने का कमाल भी किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। दूसरी पारी में बांग्लादेश की तरफ से महमुदुल्लाह ने 49 रन की सबसे बड़ी पारी खेली तो वहीं ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 44 रन बनाए। कप्तान लिटन दास ने 6 रन का योदगान दिया।