बांग्लादेश के 38 वर्षीय खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम आयरलैंड के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। वह बांग्लादेश के लिए जहां यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। दूसरी तरफ उन्होंने 100वें टेस्ट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो सचिन तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए थे। मुश्फिकुर रहीम ने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया।

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है। इस मुकाबले के दूसरे दिन मुश्फिकुर रहीम ने शतक जड़ा और 100वें टेस्ट में ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बने। वहीं ऐसा करने वाले भी वह बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बने। उनसे पहले 10 खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया था। रिकी पोंटिंग एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था।

श्रीलंका ए-बांग्लादेश ए मैच के बाद एशिया कप राइजिंग स्टार्स की अंक तालिका, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीटीमबनामरनसाल
कोलिन कोड्रेइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया1041968
जावेद मियांदादपाकिस्तानभारत1451989
गोर्डन ग्रीनेजवेस्टइंडीजइंग्लैंड1491990
एलेक स्टेवर्टइंग्लैंडवेस्टइंडीज1052000
इंजमाम-उल-हकपाकिस्तानभारत1842005
रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीका120, 143 नाबाद2006
ग्रीम स्मिथसाउथ अफ्रीकाइंग्लैंड1312012
हाशिम अमलासाउथ अफ्रीकाश्रीलंका1342017
जो रूटइंग्लैंडभारत2182021
डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीका2002022
मुश्फिकुर रहीमबांग्लादेशआयरलैंड1062025

बांग्लादेश का विशाल स्कोर

मुश्फिकुर रहीम के बाद बांग्लादेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास ने भी शतक जड़ा। वहीं इससे पहले मोमिनुल हक ने 63 रन की पारी खेली थी। मेहदी हसन मिराज अर्धशतक से चूके और 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश ने खबर लिखे जाने तक इस मैच की पहली पारी में 6 विकेट खोकर 433 रन बना लिए थे। लिट्टन दास 128 रन बनाकर उस वक्त नाबाद थे। इस सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पारी और 47 रन से आयरलैंड को मात दी थी। मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और यहां नजरें टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप पर होंगी।