टी20 वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने शायद ही कभी सोचा होगा कि बांग्लादेश की टीम उनका इतना बुरा हाल करेगी। इस टीम ने बांग्लादेश को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया था, लेकिन जब बारी टी20 सीरीज की आई तो शाकिब अल हसन की टीम ने गजब का पटलवार कर दिया। बांग्लादेश ने इंग्लैंड की टीम को दूसरे टी20 मैच में हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया और वर्ल्ड चैंपियन टीम देखती रह गई। इस मैच में मेंहदी हसन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

बांग्लादेश ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया

बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया और टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया। दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए और पूरी की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 117 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश के गेंदबाज मेंहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इंग्लैंड की पारी की बात करें तो इस टीम के लिए फिल साल्ट ने 25 रन, मोईन अली ने 15 रन, डकलेट ने 28 रन जबकि सैम करन ने 11 रन की पारी खेली।

बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 118 रन का आसान टारगेट मिला था, लेकिन उसे भी जीत के लिए खासी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि इस टीम ने 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 120 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज कर ली। बांग्लादेश के दोनों ओपनर बल्लेबाज फेल रहे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। इस मैच में बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन ने नाबाद 46 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटे। हालांकि कप्तान शाकिब अल हसन का बल्ला इस मैच में नहीं चला और वो शून्य पर आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।