वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा धाकड़ प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने 9 लीग मैचों में 22 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी लीग मैच में उन्होंने 10 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच में बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 306 रन बनाए। जम्पा ने इस मैच में लिए अपने 2 विकेट के दम पर शाहिद अफरीदी और ब्रैड हॉग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा साथ ही वह वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में कंगारू टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए।
शाहिद अफरीदी को जम्पा ने पीछे छोड़ा
एडम जम्पा ने बंग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट लेकर शाहिद अफरीदी और ब्रैड हॉग को पीछे छोड़ दिया और वनडे वर्ल्ड कप में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। जम्पा ने वर्ल्ड कप के इस सीजन में अब तक 22 विकेट लिए हैं जबकि वनडे वर्ल्ड कप में बतौर स्पिनर शाहिद अफरीदी ने 2011 में 21 विकेट लिए थे जबकि हॉग ने भी साल 2007 में 21 विकेट लिए थे। जम्पा ने जैसे ही दोनों को पीछे छोड़ा वैसे ही यह दोनों संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए।
वर्ल्ड कप के एक सीजन में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने साल 2007 में 23 विकेट लिए थे। इस सीजन में अब जम्पा के पास उन्हें पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है। जम्पा अगर इस वर्ल्ड कप में 2 विकेट और ले लेते हैं तो वह मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन जाएंगे।
स्पिनरों द्वारा एक विश्व कप में सर्वाधिक विकेट
23 विकेट – मुथैया मुरलीधरन (2007)
22 विकेट – एडम जम्पा (2023)
21 विकेट – ब्रैड हॉग (2007)
21 विकेट – शाहिद अफरीदी (2011)
20 विकेट – शेन वॉर्न (1999)