बॉल टैंपरिंग विवाद की लपटें बढ़ती ही जा रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इसमें झुलसती नजर आ रही है। दुनिया भर में स्टीव स्मिथ एंड कंपनी की थू-थू हो रही है। ऐसे में क्रिकेट फैंस पूरी कंगारू टीम को धोखेबाज बता रहे हैं। वहीं, क्रिकेट दिग्गजों और एक्सपर्ट्स ने इस पर टीम की कड़ी आलोचना की है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। केपटाउन के न्यूलैंड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच में रविवार (24 मार्च) को कंगारू खिलाड़ी कैमरन बैंक्रॉफ्ट पर गेंद के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा था। ये घटना कैमरे में भी कैद हो गई थी। रोचक बात है कि घटना के बाद ही स्मिथ और बैंक्रॉफ्ट ने खुद इस आरोप को कबूल लिया, जिसके बाद क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक कंगारू टीम की बदनामी हो रही है। इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉगन ने इस संबंध में कहा, “मुझे हैरानी होगी, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम खुद को गाली दिए जाने की शिकायत करेगी। वह भी तब, जब वे गालियां उसे अपनी धोखेबाजी के लिए पड़ी होंगी।”

भारत कुमार बोम्मू ने लिखा, “बॉल टैंपरिंग और स्लेजिंग ऑस्ट्रेलिया की सफलता की ‘चाभी’ हैं।” मोहम्मद शारिक बोले, “स्टीव स्मिथ यह आपकी फिर से दिमागी चूक है? या फिर यह आपका टैलेंट है।” हार्दिक मारू लिखते हैं, “ऑस्ट्रेलिया से बड़ा धोखेबाज क्रिकेट में कोई नहीं है। वे जीत के लिए कुछ भी कर सकते हैं।”

एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर कंगारू टीम के खिलाफ अपना गुबार निकाला। लिखा, ” ऑस्ट्रेलियाई टीम में बिगड़ैल, स्लेजिंग करने वाले और धोखेबाजी करने वाले खिलाड़ी भरे हुए हैं।” टोबी टैरेंट के हैंडल से कहा गया, “मैं धोखेबाजी करने के बजाय 4-0 से एशेज सीरीज हारना पसंद करूंगा।” देखिए कुछ ऐसे ही अन्य ट्वीट्स और प्रतिक्रियाएं-

गौरतलब है कि बैंक्रॉफ्ट गेंद पर पीले रंग की चीज रगड़ते हुए देखे गए थे। बाद में उन्होंने इस बाबत कहा था, “मैं तब गलत समय और जगह पर था। मुझे यहां होना चाहिए था। (प्रेस कॉन्फ्रेंस में), क्योंकि मैं ही अपने किए हुए के लिए जिम्मेदार हूं।” बैंक्रॉफ्ट के अनुसार, “ब्रेक के दौरान हममें इस पर चर्चा हुई थी। मुझे गेंद की स्थिति बदलने के लिए पीले रंग के टेप का इस्तेमाल करने का मौका मिला था।”