केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़खानी के विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्टीव स्मिथ-डेविड वार्नर को 12 महीने के लिए प्रतिबंधित किया, जबकि सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित लगाया। जहां ये तीनों खिलाड़ी चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने उन्हें ढांढस बंधाया है।
गेल ने ट्वीट किया- “मुझे लगता है कि 1 साल कठिन है… लेकिन इन तीन युवाओं को इससे जल्द उबरना होगा…और जानना होगा कि जिंदगी में आगे भी बहुत कुछ है, तो यहां रुके नहीं…मुझसे जमैका में मिलने कभी भी आ सकते हैं।”
गेल के इस ट्वीट पर फैंस ने उन्हें काफी सराहा है। फैंस ने लिखा कि इस सलाह से तीनों खिलाड़ी और मजबूत हो सकेंगे।
Great tweet Chris, I hope the boys do take your advice and come back stronger. @stevesmith49 @cbancroft4 @davidwarner31 They made the mistake, but there is a road back to greatness – Australians will get back behind them and this will blow over. #Jamaicantime #JustSaying
— Marc Smith (@marcsmith23) March 29, 2018
Best tweet about this whole issue so far
Shows how soft hearted Windies players are…. especially Gayle!— Irtiza Mirza (@IrtizaMirza200) March 29, 2018
I’m your biggest fan! I love you and at least once in my life i wanna meet you
— Quince Ingram (@quince_ingram) March 29, 2018
Great gesture from a great man
— Ayomal Praveen Fernandopulle (@ayomalpraveen33) March 29, 2018
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी करते हुए कैमरे में कैद किया गया था। बाद में स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने माना था कि यह टीम की योजना थी, जिसमें वार्नर शामिल थे। इस घटना के बाद सीए ने मामले की जांच की और बुधवार को इन खिलाड़ियों को सजा सुनाई।
एक साल का प्रतिबंध खत्म होने के 12 महीने तक ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे, जबकि वार्नर आजीवन कप्तान नहीं बन सकेंगे। सीए के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी स्मिथ और वार्नर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया।
