ट्राई सीरीज में खेले गए पांचवें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट हराकर इस सीरीज में अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया के सामने पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा कर दिया। 244 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टारगेट को सात गेंद रहते ही हासिल करने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल इस मैच में शतक जड़कर टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। मार्टिन गप्टिल के अलावा बल्लेबाज मार्क चैपमैन को भी यह मैच लंबे समय तक याद रहेगा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन 14 गेंदों में 16 रन बनाकर बिली स्टानलेक के शिकार हुए। चैपमैन मैदान पर अजीब तरीके से आउट हुए। दरअसल, पारी के 18वें ओवर के दौरान बिली स्टानलेक गेंदबाजी कर रहे थे। स्टानलेक ने चैपमैन को बाउंसर फेंका जो सीधा जाकर उनके हेल्मट पर जा लगा, इसके बाद हेल्मट सीधा विकेट पर जा गिरी और वह हिट विकेट आउट करार दे दिए गए।
क्रिकेट इतिहास में बेहद कम बार ऐसा देखा गया है. जब कोई बल्लेबाज इस तरीके से आउट हुआ हो। वहीं विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान डेविड वार्नर और शॉर्ट ने धमाकेदार शुरुआत दी और सिर्फ 8.3 ओवरों में ही 121 रन बोर्ड पर टांग दिए। लेग स्पिनर ईश सोढी ने वार्नर को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। क्रिस लिन 18 रनों का ही योगदान दे सके और आउट हो गए।
इन दोनों के बाद ग्लैन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और 14 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 31 रन बनाए। मैक्सवेल के बाद फिंच 14 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से टीम को जीत दिलाने का काम किया। यह टी-20 मैचों में रनों का पीछा करते हुए अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 11 जनवरी 2015 को दक्षिण अफ्रीका के रखे गए 236 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।


