ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी ने सस्पेंड किया है। नाडा के इस फैसले से बजरंग पूनिया के पेरिस ओलंपिक जाने की उम्मीदों के झटका लग सकता है। द ट्रिब्यून ने नाडा के आधिकारिक पत्र के हवाले लिखा कि बजरंग पूनिया ने 10 मार्च को सोनीपत में हुए सेलेक्शन ट्रायल में डोप टेस्ट नहीं दिया था। इसी कारण यह फैसला किया गया है।
NADA ने किया सस्पेंड
नाडा ने लिखा, ‘NADR 2021 के आर्टिकल 7.4 के मुताबिक आपको (बजरंग पूनिया) तत्ककालीन प्रभाव से प्रोवेशनली सस्पेंड किया जाता है। जब तक इस मामले की सुनवाई और फैसला नहीं होता है तब तक आप किसी भी प्रतियोगिता या गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। अगर बजरंग पर यह आरोप कायम रहते हैं तो वह ओलंपिक के लिए होने वाले सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ट्रायल्स जीतने वाला खिलाड़ी ही पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेगा। पूनिया को सात मई तक लिखित रूप में अपनी सफाई देनी है कि उन्होंनै सैंपल क्यों नहीं दिए।
ट्रायल्स में नहीं दिया सैंपल
सोनीपत में हुए ट्रायल्स में बजरंग पूनिया को रोहित कुमार के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वह तीसरे और चौथे स्थान के मैच के लिए मैट पर नहीं उतरे थे। डोप कंट्रोल ऑफिसर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बजरंग पूनिया को उनके समर्थकों ने घेरा हुआ था। वह बजरंग की ही बात दोहरा रहे थे। बजरंग बिना सैंपल दिए वहां से चले गए थे। भारत को अब तक 67 किलोग्राम की वेट कैटेगरी में ओलंपिक कोटा नहीं मिला है। कोटा हासिल करने के लिए ट्रायल्स जीतने वाले सुजीत कलकल 9 मई को वर्ल्ड क्वालिफायर्स में उतरेंगे।
बजरंग पूनिया ने कुछ समय पहले वीडियो डालकर बताया था कि नाडा के अधिकारी उनका सैंपल लेने के लिए एक्सपायर हो चुके उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें फंसाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
बजरंग ने आरोपों से किया इनकार
बजरंग पूनिया ने इस मामले में अपना जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए ख़बर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूं ! मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की उसका जवाब दे दीजिये और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए। मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे।’