राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को 4 साल के लिए निलंबित कर दिया है। नाडा ने अपने आदेश में माना है कि बजंरग पूनिया ने अनुच्छेद 10.3.1 का उल्लंघन किया और निलंबन के पात्र हैं। नाडा का फैसला आने के बाद बजरंग पूनिया ने पूरे घटनाक्रम के पीछे राजनीतिक साजिश होने का आरोप लगाया।
बजरंग पूनिया ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, ‘सबसे पहले तो… मेरे लिये यह कोई शॉकिंग चीज नहीं है। जिस तरह से मैं एक साल से चीजें झेल रहा हूं। नाडा ने बीच में एक बार मुझे बहाल भी कर दिया, जो नाडा ने पैनल बनाया था, उसमें मैंने इन चीजों का जवाब दिया था और उन्होंने बहाल कर दिया था, लेकिन दोबारा से एक पैनल बनाकर दोबारा से ये चीजें करके दोबारा से चार साल का बैन अभी लगाया है।’
बजरंग पूनिया ने कहा, ‘…लेकिन जो पीछे एक्सपायरी किट का था, मैं एक साल से जवाब मांग रहा हूं, अब तक नहीं आया। मैंने 4-5 बार मेल भी किया है। मैंने किट का पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला था। उसके बाद नाडा बोल रही है कि भई बजरंग ने सैंपल नहीं दिया, बल्कि वेन्यू छोड़कर चला गया। जब राष्ट्रीय स्तर के ट्रायल हो रहे थे यह उस समय की बात है।’
बजरंग पूनिया से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
बजरंग पूनिया ने कहा, ‘…तो मैं देशवासियों और जो बड़े अधिकारी हैं, जिनको लगता है कि खिलाड़ी गलत कर रहा हूं तो उनको भी बताना चाहता हूं कि जब ट्रायल चल रहे थे जो उन्होंने टाइम दे रखा था कि उस समय बजरंग वेन्यू छोड़कर चला गया था, उसके बाद जो आपने डॉक्टर अपॉइंट कर रखा था, वह सरकारी डॉक्टर था, उससे मेडिकल बनवाया और उसने टाइम लिख रखा है किस टाइम मैंने मेडिकल बनवाया, अधिकारियों को दिया, उसके बाद मैंने वेन्यू छोड़ा था।’
मेरे पास सभी सबूत: बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया ने कहा, ‘मेरे पास यह साबित करने के सभी सबूत हैं कि मैं आयोजन स्थल पर मौजूद था। ऐसा कभी नहीं होता कि टूर्नामेंट के दौरान मुकाबलों के बीच में (डोप टेस्ट के लिए) सैंपल लिया जाता है। लेकिन मैं एक्सपायर हो चुके डोपिंग किट पर जवाब चाहता हूं। …NADA यह सब कर रहा है क्योंकि हम महिला पहलवानों के साथ खड़े हैं। यह स्पष्ट है कि सरकार इसमें शामिल है…।’
बाउट के बीच सैंपल नहीं ले सकते: बजरंग
बजरंग पूनिया ने कहा, ‘जब मैंने वेन्यू छोड़ा था तो उसके बाद में मेरी एक और बाउट थी। तो पहली चीज तो आप किसी खिलाड़ी का बीच में सैंपल लेने नहीं आ सकते, क्योंकि 20 से 30 मिनट हमें मिलते हैं। उस समय हम अपनी बाउट की तैयारी करेंगे, लड़ने के लिए तैयार होंगे या हम डोप सैंपल देंगे। इतिहास में अब तक बीच टूर्नामेंट में किसी का सैंपल नहीं लिया गया। बाउट खत्म होने के बाद आप डोप टेस्ट ले सकते हैं।’
मुझे एक्सपायरी किट का जवाब चाहिए: बजरंग
बजरंग ने आरोप लगाता हुए कहा, ‘…लेकिन मेरे ऊपर नाडा ने जो आरोप लगाया है कि मैं वेन्यू छोड़कर भाग गया था तो मैं उनसे यह बोलना चाहूंगा कि पूरे देश के सामने वे जो सैंपल लेना चाहें, जहां पर सैंपल लेना चाहें, मैं देने के लिए तैयार हूं। उनके पास तो बड़ी-बड़ी तकनीक हैं। वे पीछे तक का देख सकते हैं, लेकिन आज भी वही सवाल है कि जो एक्सपायरी किट लेकर आये थे उसका जवाब मुझे आज भी चाहिए।’
बजरंग पूनिया ने कहा, ‘पहली चीज तो यह है कि मैंने उनको सैंपल देने से मना नहीं किया। दूसरी चीज कि जो आपने आरोप लगाये कि बजरंग वेन्यू छोड़कर भाग गया है, उसका मेरे पास टाइम के साथ प्रूफ है, कि भई मैं वेन्यू में ही था। उसके बाद मैंने मेडिकल बनवाया। उसके बाद मैंने अधिकारियों को अपना मेडिकल दिया है, कि अगली बाउट 20 मिनट बाद थी, वह मैं नहीं खेल पाऊंगा।’
सरकार मिली हुई है: बजरंग पूनिया
बजरंग ने बताया, ‘मेरे डॉक्टर ने मना कर दिया था, लेकिन उसके बाद नाडा ने जो मेरे ऊपर यह निलंबन लगाया है तो इसका सीधा-सीधा यह है कि हम महिला खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं। इसमें सरकार मिली हुई है, क्योंकि सारी एजेंसियां सरकार के अधीन आती हैं। नाडा तो बहुत छोटी सी एजेंसी है। जब बड़े-बड़े लोग… करोड़ों का घोटाला करके और सरकार में जाकर वह क्लीन हो जाते हैं… तो एजेंसियां उन्हीं के पास हैं तभी तो वे होते हैं क्लीन।’
बजरंग पूनिया ने कहा, ‘अभी तो हमारे पीछे नाडा की एक छोटी सी एजेंसी लगाई है, कि भई इनको डोप में डराकर, धमकाकर कैसे भी करके पीछे हटाओ। सरकार अभी और बहुत सारी एजेंसियां लगाएगी कि बजरंग ये कर रहे हैं, वो कर रहे हैं, जो प्रोटेस्ट में महिला खिलाड़ी थीं उनके ऊपर भी डोप का दबाव बनाया। …तो यह बिल्कुल राजनीतिक साजिश है। मैं पूरे देश के सामने बोल रहा हूं कि जहां पर आएं वहां पर सैंपल ले जाएं।’