कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। लॉकडाउन के चलते लगातार वह सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो पोस्ट शेयर कर अपने विचारों को लोगों के साथ साझा कर रही हैं। ताजा घटनाक्रम में बबीता थाने में पू़ड़ियां बेलने को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कुछ महिला पुलिस कर्मियों के पूड़ियां बेलते नजर आ रही हैं। थाने में वह जरूरतमंद लोगों को खाना भी देते हुए दिख रही हैं।

बबीता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”आज पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मी बहनों के साथ मिलकर खाना बनाने में और जरूरतमंद लोगों में बांटने मैं उनका सहयोग किया। गर्मी में भी जिस उत्साह के साथ मेरी बहन दिन-रात जरूरतमंदों की सेवा में जुटी हैं। मेरे पास इन बहनों का धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं हैं। बहनों को सेल्यूट करती हूं।”

अपने इस पोस्ट को लेकर बबीता की कुछ लोग सराहना कर रहे हैं तो तमाम ऐसे भी हैं जो उन्हें अनाप-शनाप बातें लिखकर ट्रोल कर रहे हैं। कई उके इस कार्य को दिखावा बता रहे हैं और बुराई पर पर्दा डालना करार दे रहे हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उनके साथ खड़े रहने की बात कर रहे हैं। बता दें कि बबीता अपने पिछले पोस्ट को लेकर भी काफी ट्रोल हुई थीं।

पिछले वीडियो में shilpa_kulkarni और vikas_bandi_ ने देश की महिला पहलवान के लिए बेहद ही घटिया शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इस पोस्ट के पहले बबीता ने कोरोना वायरस को लेकर पिछले दिनों जमातियों पर किए गए विवादित ट्वीट के बाद पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह अब भी ट्वीट में कही गयी अपनी बात पर कायम हैं।

पिछले दिनों पोस्ट किए गए एक वीडियो में बबीता ने कहा था, ”कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत-गलत मैसेज करने लगे, गालियां देने लगे और फोन करके धमकी देने लगे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगी कि मैं अपने ट्वीट पर कायम हूं, जिन्हें सच सुनने में समस्या है वे अपने आप में सुधार लाकर सच सुनने की आदत डाल लें।”

गौरतलब है कि हाल में बबीता ने जमातियों पर ट्वीट करके विवाद पैदा कर दिया था। उन्होंने वीडिया में कहा, ”जो लोग धमकी दे रहे हैं, उन लोगों को कह रही हूं कि कान खोलकर सुन लो। दिमाग में बैठा लो। मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं, जो तुम्हारी धमकियां सुनकर घर बैठ जाउंगी। मैं बबीता फोगाट हूं, देश के लिए लड़ी हूं और ऐसे ही लड़ती रहूंगी।”

उन्होंने कहा, ”मैंने ट्वीट पर कुछ गलत नहीं लिखा। उस ट्वीट पर अब भी कायम हूं। मैंने उन लोगों के बारे में लिखा है जिन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलाया है। क्या तबलीगी जमात के लोगों ने कोरोना संक्रमण को नहीं फैलाया? क्या वे नंबर-1 पर नहीं बने हुए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तब्लीगी जमात के लोगों ने हिंदुस्तान में कोरोना नहीं फैलाया होता तो लॉकडाउन कब का खुल चुका होता और कोरोना हार गया होता। मैनें धर्म, समुदाय या किसी जाति के बारे में नही लिखा मैनें उन लोगों के बारे में लिखा जिन्होंने कोरोना फैलाया है।”