पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी में पेशावर जाल्मी को इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथों 5 रन से हार मिली और इस टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। बेशक इस लीग में बाबर आजम की टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई, लेकिन इस पूरे टूर्नामेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर आजम रहे। बाबर आजम इस सीजन के इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 500 रन का आंकड़ा पार किया।

बाबर आजम ने बनाए 569 रन

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की। इस सीजन में बाबर आजम ने 11 मैच खेले और इन मैचों की 11 पारियों में 569 रन बनाए। बाबर आजम ने 56.9 की बेहतरीन औसत और 142.6 की शानदार स्ट्राइक रेट से साथ इतने रन अपने नाम किए। इस दौरान बाबर आजम ने एक शतक 5 अर्धशतक लगाए जबकि एक बार शून्य पर भी वह आउट हुए। बाबर आजम ने इन मैचों में 63 चौके 12 छक्के भी लगाए जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 111 रन रहा।

फाइनल में नहीं पहुंची पेशावर जाल्मी

इस लीग के दूसरे एलिमिनेटर मैच में इस्लामाबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पेशावर जाल्मी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। पेशावर की तरफ से सईम अयूब ने 73 रन, बाबर आजम ने 25 रन जबकि मो. हैरिस ने 40 रन का योगदान दिया। इस्लामाबाद की तरफ से नसीम शाह सबसे सफल गेंदबाज रहे और 3 विकेट झटके।

इस्लामाबाद को जीत के लिए 186 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस टीम के लिए इमाद वसीम और हैदर अली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और नाबाद अर्धशतक लगाते हुए टीम को जीत दिला दी। इमाद वसीम ने 40 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए तो वहीं हैदर अली ने 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली। इमाद वसीम को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। तो वहीं इस लीग का फाइनल मुकाबला कराची में 18 मार्च यानी सोमवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान-सुल्तान के बीच खेला जाएगा।