पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस वन-डे कप 2024 के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन बाबर आजम और शान मसूद ने किसी भी टीम के लिए कप्तानी करने से मना कर दिया। इस वक्त बाबर आजम पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं जबकि शान मसूद टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

एक ही टीम के लिए खेलेंगे बाबर और शान मसूद

पाकिस्तान के इस घरेलू टूर्नामेंट में बाबर आजम और शान मसूद दोनों युवा विकेटकीपर मोहम्मद हारिस की अगुआई में स्टैलियंस के लिए खेलेंगे। यानी ये दोनों खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। पीसीबी के मुताबिक इन पांच टीमों के कप्तानों के नाम की घोषणा टीम के मेंटर मिस्बाह-उल-हक (वॉल्व्स), वकार यूनुस (लायंस), सकलैन मुश्ताक (पैंथर्स), शोएब मलिक (स्टैलियंस) और सरफराज अहमद (डॉल्फिंस) के द्वारा की गई। पीसीबी ने उभरते क्रिकेटरों की मदद करने के लिए इन मेंटरों की नियुक्ति की थी।

पीसीबी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि चैंपियंस कप तीनों प्रारूपों में खेला जाएगा। बोर्ड के अनुसार, इससे देश के लिए बेहतरीन क्रिकेटर तैयार करने में मदद मिलेगी। चैंपियंस वनडे कप सिंगल-लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इसकी शुरुआत 12 सितंबर को होगी और पहले मैच में वॉल्व्स का मुकाबला पैंथर्स से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीमों का चयन मेंटरों द्वारा ड्राफ्ट के जरिए 150 खिलाड़ियों के पूल से किया गया था। टीमों का चयन किए जाने से पहले खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट का भी आयोजन किया गया था।