भारत की सीनियर राष्ट्रीय टीम की तरफ से अब तक एक भी मैच नहीं खेलने वाले सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन को सर्रे काउंटी क्रिकेट क्लब ने गुरुवार 31 अगस्त 2023 को काउंटी चैंपियनशिप के बाकी बचे सत्र के लिए अनुबंधित किया। 21 साल के सुदर्शन ने अब तक तमिलनाडु की ओर से केवल 8 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 47.71 के औसत से 598 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर 179 रन है।
बीसाई सुदर्शन पिछले दो सत्र से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। बीसाई सुदर्शन ने आईपीएल में अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 507 रन हैं। बीसाई सुदर्शन का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 96 रन है। कुछ महीने पहले उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में भारत ए की तरफ से पदार्पण किया था। उन्होंने इस इमर्जिंग एशिया कप में एक शतक भी लगाया था।
सुदर्शन को अनुबंधित करने के बारे में सरे के मुख्य कोच एलेक स्टीवर्ट ने कहा, ‘विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। इसे देखते हुए मैं बीसाई सुदर्शन को अपने उपलब्ध खिलाड़ियों की सूची में शामिल करके खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘उन लोगों ने सुदर्शन के नाम की सिफारिश की जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं। इनमें भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज भी शामिल हैं, जिन्होंने उनके साथ काम किया है।’
सरे के लिए 3 मैच खेलेंगे बीसाई सुदर्शन
सरे क्लब की ओर से जारी बयान में एलेक स्टीवर्ट ने कहा, ‘सुदर्शन सीज़न के अंतिम तीन मैचों के लिए बल्लेबाजी विकल्पों में इजाफा करेंगे। हम ड्रेसिंग रूम में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।’ बीसाई सुदर्शन वारविकशायर (घरेलू, 3 सितंबर), नॉर्थम्पटनशायर (घरेलू, 19 सितंबर) और हैम्पशायर (बाहर, 26 सितंबर) के खिलाफ सरे के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बीसाई सुदर्शन वेस्टइंडीज के केमार रोच के बाद इस अवधि में क्लब के दूसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे। सरे वर्तमान में चैंपियनशिप की डिवीजन वन की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। उसके 11 मैच में 183 अंक हैं। दूसरे स्थान पर एसेक्स मौजूद है। एसेक्स के 11 मैच में 166 अंक हैं।