Lanka Premier League: पाकिस्तान (Pakistan) के विकेटकीपर आजम खान (Azam Khan) को सोमवार को लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में खेले जा रहे गॉल ग्लैडिएटर्स और कैंडी फाल्कंस के मुकाबले के दौरान आजम खान (Azam Khan) को विकेटकीपिंग के समय गेंद सिर पर गई, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। गॉल ग्लैडिएटर्स (Galle Gladiators) टीम के कोच आजम खान के पिता मोईन खान है। उनके सिर पर गेंद लगने के बाद वो डगआउट में परेशान दिखे। अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन वो अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर (Taken out on a stretcher)
कैंडी फाल्कंस की पारी का 16वां ओवर नुवान प्रदीप डाल रहे थे। ओवर का तीसरा गेंद नुवान अपना लाइन भटक गए और गेंद लेग स्टंप से बाहर डाल दी। प्रदीप ने स्लोअर गेंद डाली थी। बल्लेबाज ने इस विकेटकीपर के पास जाने दिया और गेंद एक टप्पा खाकर आजम खान के सिर पर जा लगी।
इसके बाद आजम खान काफी दर्द में नजर आए। कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा और फिर उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। गॉल ग्लैंडिएटर्स के विकेटकीपर आजम को कैंडी के अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका सीटी स्कैन किया और ऐसा बताया जा रहा है कि वो अब खतरे से बाहर हैं। उसके बाद यह खबर आ रही है कि वह अगला मैच नहीं खेल पाएंगे। आजम खान अगले 24 घंटे तक डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे।
शोएब मलिक ने हासिल की बड़ी उपलब्धि (Shoaib Malik achieved a big achievement)
इस मैच के बाद जाफना किंग्स और कोलंबो स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को जाफना किंग्स ने 6 रनों से जीत लिया। जिसमें शोएब मलिक ने 35 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही शोएब टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ क्रिस गेल ने किया है। क्रिस गेल के टी20 क्रिकेट में 14,562 रन है।