गेंद से छेड़छाड़ के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर का प्रतिबंध इसी साल मार्च महीने में समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि वर्ल्ड कप के रोमांच से पहले यह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए खेलता नजर आएगा, लेकिन इससे पहले वार्नर इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। सिल्हट सिक्सर के लिए इस सीजन खेल रहे वार्नर के बल्ले से तो वैसे कई कमाल की पारी इस लीग में देखने को मिली लेकिन 16 जनवरी को मुशर्फे मुर्तजा की टीम रंगपुरा राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए वार्नर का एक नया अंदाज देखने को मिला। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है।
आपने मैदान में बल्लेबाज को स्विप शॉट खेलते हुए खूब देखा होगा, यहां तक कि बल्लेबाज गेंद आने के बाद अपना स्टाइल भी बदलकर गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजते हैं, लेकिन वार्नर ने तो कमाल ही कर दिया और 32 गेंद बाएं हांथ से खेलने के बाद( जो उनका स्वाभाविक स्टाइल है) उन्होंने दाएं हाथ से बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और फिर क्रिस गेल की गेंद पर एक कमाल का शॉट खेला और सीधा गेंद को पवेलियन में भेज दिया, उन्होंने दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का और दो चौका जड़ा, इसके बाद वार्नर ने बेली डांस भी किया जो काफी वायरल हो रहा है। उनकी यह स्टाइल देखकर गेल भी हैरान दिखे। वार्नर ने अपनी इस पारी में 36 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 61 रन बनाए जिसमें उन्होंने तीन गेंद में 14 रन दाएं हाथ की बल्लेबाजी करते हुए बनाए।
https://twitter.com/NaaginDance/status/1085547825918808066
वार्नर के साथ-साथ प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी बीपीएल में कोमिला विक्टोरियंस के लिए धमाल मचा रहे थे लेकिन उनकी कोहनी में चोट लगने के कारण वो टीम से बाहर हो गए है, वहीं अब मैदान में उनकी वापसी में भी देरी हो सकती है।