दुनिया के पूर्व नंबर वन डबल्स खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के लिए ऑस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत वैसी नहीं रही जैसी वह चाहते थे। जिस जगह पिछले साल उन्होंने जीतकर इतिहास रचा उसी जगह उन्हें पहले ही मैच में हार मिली। रोहन बोपन्ना और कंबोडिया के उनके नये जोड़ीदार निकोलस बेरियेंतोस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल डबल्स के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई।

रोहन बोपन्ना हारे पहले ही राउंड का मुकाबला

बोपन्ना और बेरियेंतोस की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को स्पेन के पेड्रो मार्तिनेज और जाउमी मुनार ने 7-5, 7-6 से हराया। बोपन्ना और उनके जोड़ीदार ने मजबूत शुरुआत की और शुरूआती गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखी। स्पेन की जोड़ी ने हालांकि धीरे-धीरे लय पकड़ी और बेसलाइन पर प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई।

रोहन बोपन्ना ने रचा था इतिहास

बोपन्ना और उनके जोड़ीदार ने मजबूत शुरुआत की और शुरुआती गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखी। स्पेन की जोड़ी ने हालांकि धीरे धीरे लय पकड़ी और बेसलाइन पर प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई। बोपन्ना और एबडेन ने हालांकि पिछले साल नवंबर में तूरिन एटीपी फाइनल्स के बाद अलग होने का फैसला लिया। पिछले साल जब दोनों ने खिताब जीता था तब बोपन्ना यह खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। उसी हफ्ते वह सबसे उम्रदराज वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी बने थे। उन्हें लंबे समय बाद करियर में इस तरह की सफलता मिली थी।

सुमित नागल भी हुए बाहर

सुमित नागल का रविवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अभियान पुरुष एकल स्पर्धा में दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी टॉमस माचाक से सेटों में मिली हार के साथ खत्म हो गया। भारत का यह शीर्ष सिंगल्स खिलाड़ी अपने मौकों का फायदा उठाने में विफल रहा और चेक गणराज्य के अपने प्रतिद्वंद्वी से 3-6, 1-6, 5-7 से हार गया। माचाक ने अपनी बेहतरीन निरतंरता और सटीकता से दबदबा बनाया। नागल (91वीं रैंकिंग) मैच के शुरु में आत्मविश्वास से भरे लग रहे थे और उन्होंने अपने पहले तीन सर्विस गेम में सिर्फ दो अंक गंवाए।