तीसरे टेस्ट मैच के बाद डेविड वॉर्नर अपने गैर-क्रिकेटर्स दोस्तों के साथ होटल में पार्टी करते हुए पाए गए। इसे देख साथी खिलाड़ी इतने नाराज हो गए कि उन्होंने डेविड वॉर्नर को ही होटल से बाहर करने की मांग कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी जानकारी सामने आ रही है कि वॉर्नर ने खुद को खिलाड़ियों के साथ व्हाट्सएप्प ग्रुप से भी हटा लिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद डेविड वॉर्नर को उप कप्तान पद से हटा दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से बैन कर दिया था। स्मिथ और डेविड वॉर्नर के लिए यह एक बुरे दौर की शुरुआत हो सकती है। दोनों खिलाड़यों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की व्यवहार संहिता के तहत धोखेबाजी के लिए उम्र भर के लिए प्रतिबंध तक झेलना पड़ सकता है। वॉर्नर को इस पूरे प्रकरण का मास्टर माइंड तक बता दिया गया।
आईसीसी ने रविवार (25 मार्च) को स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के हिस्से तीन नेगेटिव प्वॉइंट्स डाल दिए हैं। स्मिथ पर 100 फीसदी मैच फीस व बैंक्रॉफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचडर्सन ने स्मिथ पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2.1 के उल्लंघन के तहत आरोप लगाए। स्मिथ ने भी अपने ऊपर लगाए गए आरोपों और दो निलंबन अंकों की सजा को स्वीकर कर लिया, जिसके कारण वह अगले मैच में मैदान पर नहीं उतरेंगे। उनके हिस्से कुल चार नकारात्मक अंक आ गए हैं।” रिचडर्सन का कहना है कि, “आस्ट्रेलियाई टीम के नेतृत्व का यह फैसला खेल की भावना के खिलाफ है। स्मिथ को इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उन्हें निलंबित करना जायज है।”



