क्रिकेट में कई अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं। हाल ही में फिर से ऐसा वाकया सामने आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक मैच में खिलाड़ी ने दोनों टीमों की ओर से ना सिर्फ गेंदबाजी की बल्कि जमकर विकेट भी चटका डाले। ये सब देखने को मिला एक इंट्रा-स्क्वायड मुकाबले में, जिसमें स्टीव स्मिथ इलेवन और डेविड वॉर्नर इलेवन के बीच डारविन में मैच खेला जा रहा था।

बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस तरह के मैच अक्सर करवाता है ताकि खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके। इसके चलते नियमों को भी काफी लचर रखा जाता है। दोनों टीमों के बीच मैच में जब वॉर्नर इलेवन बल्लेबाजी करने उतरी तो 30 वर्षीय स्पिनर जॉन हॉलैंड को स्टीव स्मिथ इलेवन की ओर से गेंदबाजी सौंपी गई, जिसमें उन्होंने 11 गेंदों में महज 1 रन देकर 4 शिकार किए।

इतना ही नहीं जब स्मिथ की टीम खुद बल्लेबाजी के लिए आई तो जॉन हॉलैंड को वॉर्नर इलेवन के पास सौंप दिया गया, जिसकी ओर से उन्होंने मार्क्स स्टोइनिस का विकेट लिया।

बता दें कि जॉन ने 2 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 5 विकेट लिए हैं। वहीं प्रथम श्रेणी में उन्होंने 52 मैचों की 97 पारियों में 3.10 की इकॉनमी के साथ 164 विकेट झटके। बात अगर अंतर्राष्ट्रीय टी20 की करें तो 24 मैचों में इस गेंदबाज ने 15 विकेट लिए।

सचिन तेंदुलकर भी कर चुके पाकिस्तान की ओर से फील्डिंग : 20 जनवरी 1987 को दोनों टीमों के बीच मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की गोल्डन जुबली पर अभ्यास मैच खेला जा रहा था। इस दौरान पाकिस्तान के पास एक खिलाड़ी की कमी हो गई। मजबूरी में सचिन तेंदुलकर को सबस्टीट्यूट खिलाड़ी फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा था। उस वक्त सचिन की उम्र महज 13 साल थी।