ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है जहां उसने टी-20 सीरीज के दोनों मुकाबलों में शानदार जीत के साथ आगाज किया है। एरॉन फिंच की कप्तानी में इस टीम ने हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ये जीत हासिल की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी दिक्कत जो इन दोनों ही मैचों में देखने को मिली वो था फिंच का फॉर्म। फिंच की अगर बात करें तो इस खिलाड़ी ने पिछले 19 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं लगाया। वहीं, भारत दौरे पर भी वो पहले मैच में खाता नहीं खोल सके थे जबकि दूसरे मैच में 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि इस टीम के कोच को लगता है कि फिंच जल्द ही वापसी करेंगे और लैंगर ने साथ ही कहा कि वो दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं।

आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने फिंच का समर्थन करते हुए कहा कि सीमित ओवरों की टीम का यह कप्तान जल्द ही लय हासिल कर लेगा। क्रिकेट.काम.एयू की खबरों की मानें तो लैंगर ने कहा, ‘‘वह इतना अच्छा खिलाड़ी है, इतना अच्छा व्यक्ति, टीम का कप्तान, हमें पता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें बस उसका ख्याल रखना होगा और उसका समर्थन करना होगा। हमें पता है कि वह अच्छा करेगा।’’ लैंगर ने कहा कि हम जब भी विस्फोटक बल्लेबाजों की बात करते हैं तो कोहली और मैक्सवेल का नाम आता है लेकिन फिंच भी कहीं बेहतर खिलाड़ी है वनडे और टी-20 के लिहाज से अगर देखा जाए तो।

गौरतलब हो कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी-20 मुकाबलों के बाद 5 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 2 मार्च से होने जा रहा है। ये मुकाबले आगामी विश्वकप के लिहाज से काफी अहम होने वाले है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं। दोनों ही टीमों में कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।