क्रिकेट में फील्डिंग से जुड़े कई रिकॉर्ड से आप वाकिफ होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे ऊंचा कैच लेने का रिकॉर्ड किसके नाम दर्ज है। चौंक गए न। दरअसल, सबसे ऊंचा कैच लेने का रिकॉर्ड हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपने नाम किया है। ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली हैं, जिन्होंने सबसे ऊंचा कैच लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

हीली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ड्रोन की मदद से 80 मीटर की ऊंचाई से छोड़ी गई गेंद को लपका। उन्होंने ये कैच तीसरे प्रयास में पकड़ा। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के क्रिस्टन बॉमगार्टनर का 2016 में बनया गया 62 मीटर ऊंचे कैच रिकॉर्ड धवस्त कर दिया। सबसे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के नाम था। हुसैन ने साल 2016 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 49 मीटर ऊंचा कैच पकड़ा था।

इससे पहले उन्होंने 64 मीटर ऊंचाई से फेंकी गई गेंद को तीसरे प्रयास में पकड़ा। इसके बाद 70 मीटर ऊंचाई से फेंकी गई गेंद को उन्होंने पहले ही प्रयास में लपक लिया। इसके बाद 80 मीटर ऊंचाई से फेंकी गई गेंद को उन्होंने तीसरे प्रयास में पकड़कर इतिहास रच दिया।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद हीली ने कहा, “पहली बार में गेंद ग्लव्स को छू कर निकल गई। गेंद नीचे गिरते समय हवा में काफी स्विंग कर रही थी, जिससे उसका अंदाजा लगाना मुश्किल लग रहा था। लेकिन अंत में मैंने कर दिखाया।”

गौरतलब है कि एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की सदस्य होने के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वाइफ भी हैं। एलिसा और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अप्रैल 2016 में शादी की थी। यह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला तीसरा मैरिड कपल है। एलिसा और मिचेल स्टार्क क्रिकेट इतिहास के पहले कपल हैं जिन्होंने आईसीसी के टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है। 24 मार्च 1990 को गोल्ड कोस्ट में जन्मीं एलिसा का लगभग पूरा परिवार क्रिकेटर है। उनके पिता ग्रेग हीली क्लब क्रिकेटर थे। उनके दोनों चाचा इयान हीली और केनेथ हीली भी क्रिकेट खेलते थे।