AUS vs WI 1st ODI Match Live Score Streaming (ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज की बारी है। वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (2 फरवरी) को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला टेस्ट जीती थी। इसके बाद दूसरा टेस्ट काफी रोमांचक रहा। वेस्टइंडीज ने 8 रन से जीत हासिल की। फैंस को टेस्ट सीरीज की तरह ही वनडे सीरीज भी रोमांचक होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज पहले वनडे से पहले जान लेते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स।
कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच?
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच शुक्रवार (2 फरवरी) को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच में टॉस कब होगा?
ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे का टॉस मैच भारतीय समायनुसार सुबह 8:30 बजे होगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच भारतीय समायनुसार सुबह 9:00 बजे शुरू होगा।
भारत में कौन से टीवी चैनल ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण करेंगे?
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स 2) पर होगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मैट शॉर्ट, एडम जम्पा।
वेस्टइंडीज स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, एलिक अथानाजे, टेडी बिशप, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, गुडाकेश मोती, केजोर्न ओटले, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।