Aus vs SL, Australia vs Sri Lanka 3rd T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम का तीसरा मुकाबला आज यानी कि 1 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये मुकाबला श्रीलंका के लिए काफी अहम होने वाला है और उसकी कोशिश होगी कि वो इस आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करे। वहीं, दूसरी ओर मेजबान ऑस्ट्रेलिया हर हाल में 3-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की जीत दर्ज की थी और डेविड वार्नर ने 60 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जबकि स्टीव स्मिथ ने भी नाबाद अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में अगर श्रीलंका को ये मैच जीतना है तो फिर उसे इन दोनों खिलाड़ियों के प्रति खास रणनीति बनानी होगी। इन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें मैदान में उतर सकती हैं…….

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वार्नर, आरोन फिंच (c), स्टीव स्मिथ, बेन मैकडरमोट, एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (wk), केन रिचर्डसन / सीन एबॉट, पैट कमिंस, बेंट स्टैनलेक, एडम ज़म्पा ।

श्रीलंकाः दनुष्का गुणाथिलाका, कुसाल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला (डब्ल्यूके), दासुन शनाका, इसुरु उदाना, शेहान जयसूर्या / लहिरुमार कुमारा, लखन संदकन, लसिथ मलिंगा (सी), नुवान प्रदीप।