आस्ट्रेलिया ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में यहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन आस्ट्रेलिया की जीत निश्चित मानी जा रही थी और हुआ भी बिल्कुल वैसा ही। चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और मोर्ने मोर्केल ने 293 रनों के कुल योग से आगे खेलना शुरू किया। टीम के स्कोर में अभी पांच रन से ही जुड़े थे कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने क्विंटन डी कॉक को 83 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया और दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 298 रनों पर आल आउट हो गई। मोर्ने मोर्केल तीन रन बनाकर नाबाद रहें। आस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क ने चार और जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और मिशेल मार्श को एक-एक विकेट मिला। स्टार्क को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पूरे मैच में नौ विकेट लिए।
मिशेल स्टार्क के शानदार प्रदर्शन के आगे एडिन मार्करम (143) और क्विंटन डी कॉक की शानदार शतकीय साझेदारी कमजोर पड़ गई। इस शानदार साझेदारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 118 रन से हार गई। आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 227 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 416 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी की शुरूआत भी खराब रही। 50 के स्कोर तक पहुंचने से पहले ही उसने अपने चार विकेट गंवा दिए।
डीन एल्गर (9) के रूप में टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया। उन्हें मिशेल स्टार्क ने विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद जोश हेजलवुड ने हाशिम अमला (8) को पगबाधा आउट किया। अब्राहम डिविलयर्स रन आउट हुए और फाफ डु प्लेसिस (4) को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। सलामी बल्लेबाज मार्करम अब भी एक छोर पर टीम की पारी संभाले खड़े थे। थियुनिस डे ब्रूने (36) के साथ 87 रनों की साझेदारी कर टीम को 136 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर हेजलवुड की गेंद पर ब्रूने, टिम पेन के हाथों लपके गए।
इसके बाद आए क्विंटन ने मार्करम के साथ टीम की बिखरती पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 147 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ने की कोशिश में लगे आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने काफी परेशानी झेली, लेकिन आखिर में उन्हें सफलता हाथ लगी। 283 के स्कोर पर मिशेल मार्श ने मार्करम को टिम पेन के हाथों कैच आउट करवाया। मार्करम ने 218 गेदों का सामना करते हुए 19 चौके लगाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया।
मार्करम के आउट होने के बाद क्विंटन टीम की पारी को संभाल रहे थे। लेकिन, उनका साथ देने आए वर्नोन फिलेंडर (6) को स्टार्क ने जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह भी टिम पेन के हाथों लपके गए। इसके बाद स्टार्क ने केशव महाराज को खाता खोलने का मौका दिए बगैर बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट भी गिरा दिया। स्टार्क ने 80वें स्कोर की आखिरी गेंद पर कगीसो रबाडा को भी बोल्ड किया और पवेलियन भेज दिया। स्टार्क ने एक ओवर में दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों को घर भेज पारी पूरी तरह से बिखेर दी।

