Australia vs South Africa: आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को ओल्ड ट्र्रेफर्ड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते हुए मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों के अंतर से हरा दिया। इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका एक अलग ही अंदाज में मैदान में उतरी और डुप्लेसी के शतक और दुंसे की शानदार पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 326 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया इसे कैसे चेज करती है।
अब देखना होगा कि आखिर साउथ अफ्रीकी कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए शीर्ष पर बने रहने के लिहाज से जहां काफी अहम होने वाला है तो वहीं साउथ अफ्रीका चाहेगी कि वो इस मैच में जीत हासिल करके एक शानदार विदाई इस विश्वकप से लें। ऐसे में देखना होगा कि आखिर ये दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।
अंकतालिका के मौजूदा हालात अगर देखें तो ऑस्ट्रेलिया ने 8 मुकाबलों में 7 में जीत हासिल की है और शीर्ष पर काबिज हैं वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने 8 में 2 मैच ही जीते हैं। इसके चलते वो पॉइंट टेबल पर वो आठवें पायदान पर है।