Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में एक बड़ा हादसा हो गया है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को स्पैइडरकैम (Spider Cam) ने टक्कर मार दी, जिस कारण से अफ्रीकी तेज गेंदबाज जमीन पर गिर गए। जिसके बाद यह वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है।

ड्रिंक्स ब्रेक के बाद Spider Cam ने मारी टक्कर

दूसरे दिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद नॉर्खिया अपनी फील्डिंग पोजीशन पर वापस जा रहे थे। इसी दौरान स्पाइडरकैम पीछे से आकर उनसे टकरा गया। टक्कर इतनी तेज लगी कि नॉर्खिया जमीन पर गिर गए। नॉर्खिया को कंधे पर आकर स्पाइडरकैम लगी। अगर नॉर्खिया के सर पर लगती तो बड़ा हादसा हो सकता है।

सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की अपील कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम को इसके खिलाफ शिकायत करनी चाहिए।

मैच का हाल (Match Summary)

अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मार्को जानसेन ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली। वहीं वरेन ने भी 52 रन बनाए। इसके अलावा एल्गर ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करते हुए कैमरन ग्रीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 5 विकेट लिए। उसके अलावा स्टार्क ने 2, बोलैंड ने 1, लियोन ने 1 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए। डेविड वॉर्नर ने 200 रन बनाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 85, ट्रेविस हेड ने नाबाद 48 रन बनाकर खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा ने 1 विकेट, नॉर्खिया ने विकेट लिए। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा रहा है।