Aus vs NZ, Australia vs New Zealand 2nd Test Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Live Cricket Score:ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज यानी कि 26 दिसंबर को खेला जा रहा है। यग मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है। पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की जीत दर्ज की थी। सीरीज में उसने 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में यह मुकाबला सीरीज पर कब्जा जमाने के लिहाज से काफी अहम है। वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड इस मैच में वापसी के साथ सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूती की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी कमाल की नजर आ रही है। डेविड वार्नर- स्टीव स्मिथ और मार्शल लबुशाने कमाल की लय में दिख रहे हैं। वहीं, न्यूजीलैंड को ट्रेंट बोल्ट से धारदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं। यह है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वार्नर, जो बर्न्स, मार्नस लबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, ट्रैविस हेड , टिम पेन , जेम्स पैटिनसन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन।

न्यूजीलैंडः टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन (सी), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (डब्ल्यूके), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, नील वॉर्नर, ट्रेंट बोल्ट।