इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (21 जून) को रीवरसाइड ग्राउंड पर चौथा वनडे मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 310 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया। इंग्लैंड ने 44.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाएं। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय ने बनाएं। जेसन ने 83 गेंदों पर शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। वहीं इंग्लैड को दूसरा झटका जोनी बेयरस्टो के रूप में लगा। उन्होंने 66 का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 79 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही, सलामी जोड़ी ने पहली विकेट तक 174 रनों की पार्टनरशिप की। जेसन के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके भी लगाए। वहीं ऑस्ट्रेललिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए एश्टन आगर को दो सफलता मिली और नाथन लियोन, बिली स्टेनलेक को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद धीमी रही लेकिन टीम ने विकेट नहीं गंवाए। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और ट्रेविस हेड के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूती दी। एरोन फिंच ने 106 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से 100 रन बनाए। वहीं ट्रेविस ने 63 रन जुटाए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए शॉन मार्श ने 101 रन की पारी खेल टीम को विशाल स्कोर की ओर ला दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने जब तीसरा विकेट खोया तब तक वह 227 रन बना चुका था। इसके बाद विकेट तेजी से गिरते गए और मध्यक्रम लड़खड़ा गया। टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए थे। जिसमें विपक्षी टीम की ओर से डेविड विली को 4, जबकि मार्क वुड और आदिल रशीद को 2-2 सफलता हाथ लगी।


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए हैं। टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
20 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। एरोन फिंच 36, जबकि शॉन मार्श 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड को आदिल राशिद ने एकमात्र सफलता दिलाई है। ऑस्ट्रेलिया 105/1 (20)
शुरुआत में धीमा खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रफ्तार दिखानी शुरू कर दी है। टीम ने 13 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 75 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड अर्धशतक जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रेविस हेड 8, जबकि एरोन फिंच 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड भले ही विकेट नहीं चटका सका है लेकिन उसने कसी हुई गेंदबाजी जरूर की है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। गेंद मार्क वुड के हाथों में। मैच की पहली ही बॉल पर फिंच ने चौका लगाकर टीम का खाता खोला। अगली दो गेंदें डॉट। चौथी बॉल पर सिंगल। स्ट्राइक हेड के पास। पांचवीं और छठी गेंद पर कोई रन नहीं। ऑस्ट्रेलिया - 5/0 (1)
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इऑन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, हारून फिंच, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), एश्टन अगर, माइकल नेसर, झी रिचर्डसन, नाथन लियोन, बिली स्टैनलेकऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है। 5 मैचों की सीरीज को टीम पहले ही गंवा चुकी है।
मोर्गन की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में छह विकेट पर 481 रन का रिकार्ड स्कोर बनाया तथा 242 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकॉर्ड बनाने के बाद उनकी टीम की निगाह 500 रन का जादुई आंकड़ा हासिल करने पर टिकी है।