Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप पर कर दिया। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में मंगलवार को तीसरे वनडे (3rd ODI) में 221 रन से जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच तीसरा वनडे बारिश के कारण 48-48 ओवर का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 48 ओवर में 5 विकेट पर 355 रन बनाए।
इसके जवाब में इंग्लैंड (England) की टीम 31.4 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से जेसन रॉय (Jason Roy) ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। तेज गेंदबाज ओली स्टोन (Olly Stone) अपना छठा ही वनडे खेल रहे थे और उन्होंने इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 85 रन देकर चार विकेट लिए। बारिश ने दो बार खलल डाला और मैच 48-48 ओवर का कर दिया गया। डकवर्थ लुईस (DLS) नियम से इंग्लैंड को जीत के लिए 364 रन का लक्ष्य मिला।
इंग्लैंड की पारी (England Innings)
इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान (Dawid Malan) 2, जेसन राय (Jason Roy) 33, जेम्स विंस (James Vince) 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा सैम बिलिंग्स (Sam Billings) 7, मोइन अली (Moeen Ali) 18 और जोस बटलर (Jos Buttler) 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं क्रिस वोक्स (Chris Woakes) गोल्डन डक, सैम करन (Sam Curran)12, लियाम डासन (Liam Dawson) 18 और ओली स्टोन (Oily Stone) 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं डेविड विली (David Willey) 12 रन बनाकर नाबाद रहे। आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 4, पैट कमिंस और सीन एबट ने 2-2 विकेट लिए। जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिए। जम्पा ने पूरी सीरीज में 11 विकेट लिए।
डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक (David Warner Travis Head Century)
ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड (Travis Head) और डेविड वॉर्नर (David Warner) की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। हेड ने शतक जड़ दिया। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 38.1 ओवर में 269 रनों की साझेदारी की। डेविड वॉर्नर 39वें ओवर की पहली गेंद पर 106 रन बनाकर आउट हुए। ओली स्टोन को विकेट मिला। इसी ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड 152 रन बनाकर आउट हुए।
ओली स्टोन ने 4 विकेट लिए (Olly Stone 4 Wickets)
इसके बाद स्टीव स्मिथ 21 और मार्क्स स्टोइनिस 12 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श तेज 30 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी 12 और मार्नस लाबुसेन 8 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए ओली स्टोन 4 और लियाम डॉसन ने 1 विकेट लिया। मेजबान कंगारू टीम ने पहला वनडे 6 विकेट से जीता था। दूसरे मैच में उसे 72 रनों से जीत मिली थी। अब तीसरा वनडे जीतकर इंग्लैंड का क्लीन स्वीप कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 (Australia Playing 11)
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुसेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
इंग्लैंड प्लेइंग 11(England Playing 11)
जेसन रॉय, फिलिप सॉल्ट, डेविड मालन, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), क्रिस वोक्स, सैम करन, लियाम डॉसन, डेविड विली, ओली स्टोन।