Australia opener Will Pucovski retires: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने महज 26 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायमेंट की घोषणा कर दी। नाइन न्यूज के मुताबिक चिकित्सा कारणों से दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का करियर खत्म हो गया।
विल को 20 साल की उम्र से ही कई बार इंजरी का सामना करना पड़ा और इसकी वजह से उन्हें कई बार नेशनल टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। विल को बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिना जाता था, लेकिन उनका क्रिकेट करियर इंजरी की वजह से परवान नहीं चढ़ पाया।
विल को आगे क्रिकेट नहीं खेलने की मिली सलाह
विल को अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बार सिर में चोट लग चुकी है और इस साल की शुरुआत में यानी मार्च में विक्टोरिया के लिए खेलते हुए तस्मानिया के खिलाफ होबार्ट में उन्हें शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान भी चोट लगी थी। उसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला था और अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विल पुकोवस्की को मेडिकल टीम ने उन्हें क्रिकेट नहीं खेलने की सलाह दी है और वह जल्दी ही आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करेंगे। माना जा रहा है कि कई बार सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से आगे उनके लिए खेलना घातक हो सकता है और इसकी वजह से ही उन्होंने अपना क्रिकेट करियर खत्म करने का फैसला किया।
विल का क्रिकेट करियर
विल ने अपने देश के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था और ये मैच उन्होंने भारत के खिलाफ खेला था। जनवरी 2021 में उन्हें टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था और उस मैच में भारत के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 62 रन जबकि दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे। उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.19 की औसत के साथ 2350 रन बनाए थे जिसमें 7 शतक और 9 अर्धशतक शामिल थे। इसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 255 रन रहा था। वहीं उन्होंने 14 लिस्ट ए मैचों में 333 रन बनाए थे जिसमें एक शतक शामिल था और उनका बेस्ट स्कोर इसमें 137 रन रहा था।