Australia Football: फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया (Australia Football) का एक भयभीत करने वाले दृश्य सामने आ रहा है। मेलबर्न विक्ट्री (Melbourne Victory) और मेलबर्न सिटी (Melbourne City) के बीच खेले गए लीग मुकाबले में दर्शकों ने खिलाड़ियों पर हमला बोल दिया। इस दौरान एक दर्शक ने आकर गोलकीपर टॉम ग्लोवर (Tom Glover) पर हमला कर दिया। एक दर्शक ने गोलकीपर के सर पर बाल्टी मार दिया। इसके बाद फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स जॉनसन (James Johnson) इसके बाद सख्त हो गए और कहा कि उन्हें कठोर दंड दिया जाएगा। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

गोलकीपर को दर्शकों ने बनाया निशाना (Spectators targeted to Goalkeeper)

फुटबॉल मैच के दौरान एक दर्शक ने ग्लोवर पर एक सफेद पदार्थ से भरी लोहे की बाल्टी फेंक कर मार दिया। उसके बाद ग्लोवर के सर से खून निकलने लगा और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इसी घटना में, मैच रेफरी एलेक्स किंग भी घायल हो गए, उनका सिर कट गया, और एक टेलीविजन कैमरामैन भी स्टैंड से फेंकी गई आग से घायल हो गए। जिसके बाद इसका फोटो और वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है।

इसके बाद जेम्स जॉनसन ने बोर्ड को आक्रमण का कारण बताओ नोटिस जारी किया और इसके बाद जो लोग इसमें शामिल है उसकी पहचान की जा रही है। एफए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स जॉनसन ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, “हम तेजी से आगे बढ़ेंगे और हम सबसे मजबूत प्रतिबंध लगाएंगे।”

खेल को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है (Trying to Ruin the game)

जेम्स जॉनसन का कहा कि ऐसा होना खेल के लिए अच्छा नहीं है। यह खेल को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। हम जांच पूरे अच्छे तरह से करेंगे और दोषियों पर कारवाई भी की जाएगी। जॉनसन ने कहा कि घटना होने के बाद ग्लोवर और किंग दोनों ठीक हैं। सिटी के अनुसार, ग्लोवर के चेहरे पर चोट लगी थी और गंभीर घाव भी थे। पिच पर आक्रमण ने ऑस्ट्रेलियाई फ़ुटबॉल को झकझोर कर रख दिया और यह घटना काफी भयवाह था।