महान स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि चार बार का चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया माइकल क्लार्क के बिना क्रिकेट विश्व कप नहीं जीत सकता। क्लार्क ने सिडनी क्रिकेट क्लब के साथ वापसी मैच में 51 रन बनाये। दिसंबर में हैमस्ट्रिंग चोट के बाद उनका ऑपरेशन हुआ था। भारत के खिलाफ वह एडीलेड में पहले टेस्ट के बाद नहीं खेल सके और उनकी जगह स्टीवन स्मिथ ने कप्तानी की।
वॉर्न ने स्काय स्पोर्ट्स से कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया क्लार्क के बिना विश्व कप जीत सकता है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया 12 महीने पहले खराब स्थिति में था लेकिन उनकी कप्तानी में उसने 5-0 से एशेज श्रृंखला जीती और दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराया। हम सभी क्लार्क की कप्तानी के मुरीद हैं और चाहते हैं कि पहले ही मैच से वह खेले।’’
वॉर्न ने कहा कि अगर क्लार्क फिट होते हैं तो वह जार्ज बेली को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करना चाहेंगे। उन्होंने कहा,‘‘जार्ज बेली को अच्छे गेंदबाज आराम से परेशान कर सकते हैं। अगर क्लार्क फिट है तो मैं उन्हें बाहर करना चाहूंगा।’’