वेस्टइंडीज के 24 साल के तेज गेंदबाज शामार जोसेफ के सात विकेट की मदद से उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दे। वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 27 साल बाद मिली जीत है। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा भी अपने आंसू रोक नहीं पाए। इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड़ तोड़ते हुए अपने आलोचकों को भी जवाब दे दिया। टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने खास तौर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रोडनी हॉज पर निशाना साधा जिन्होंने इस टीम की काबलियत पर सवाल खड़े किए थे।
रोडनी हॉज ने वेस्टइंडीज की टीम पर दिया था बयान
मैच के बाद ब्रैथवेट ने कहा कि रोडनी हॉज ने उनकी टीमों के लिए कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो उनकी प्रेरणा बन गए। ब्रैथवेट ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि दो शब्द ऐसे थे जो जिन्होंने हमें प्रेरणा दी। मिस्टर रोडनी हॉज ने हमें वाहियात और निराशानजक कहा था। यहीं हमारे लिए प्रेरणा बन गया। हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि हम ऐसे नहीं है।’
ब्रैथवेट ने दिखाए डोले
इसके बाद ब्रैथवेट ने अपने डोले निकालते हुए कहा, ‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या मेरी यह मसल्स उनके लिए काफी है।’यह सुनकर सवाल पूछने वाली एंकर भी हंसने लगी। ब्रैथवेट की टीम ने रोडनी हॉज ही नहीं बल्कि हर आलोचक को जवाब दे दिया।
ब्रैथवेट ने शमार की जमकर तारीफ की
जोसेफ को वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क का यॉर्कर लगा था और उन्हें मैदान से जाना पड़ा था। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 68 रन देकर सात विकेट लिये और ऑस्ट्रेलिया को 207 रन पर आउट कर दिया। ब्रैथवेट ने युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह एक सुपरस्टार है। मैं जानता हूं वह वेस्टइंडीज के लिए बहुत कुछ करेंगे। उसने मुझसे कहा कि जब तक हम जीत नहीं जाते वह गेंदबाजी बंद नहीं करेगा। मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है। उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई।’