वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम बुधवार, 10 जनवरी को घोषित हो गई। 17 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में एक बदलाव हुआ है। 13 में से 12 पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के हिस्सा खिलाड़ी वही हैं। रिटायर हो चुके डेविड वॉर्नर की जगह मैट रेनशॉ को मौका मिला। हालांकि, वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।

2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच वनडे सीरीज के लिए टीम की बात करें तो स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है। टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ-साथ ऑलराउंडर मिचेल मार्श को आराम दिया गया है। वहीं वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहें मार्क्स स्टोइनिस भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। एरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, झाय रिचर्डसन, और नाथन एलिस को मौका मिला है।

कौन होगा उस्मान ख्वाजा का पार्टनर

मैट रेनशॉ को भले ही टीम में शामिल कर लिया गया है, लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हेंगे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पुष्टि की है कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एडिलेड ओवल में पहले टेस्ट में बेस्ट छह बल्लेबाजों को मौका मिलेगा। उस्मान ख्वाजा के ओपनिंग पार्टनर स्टीव स्मिथ होंगे।

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), टेगनरायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डासिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोती, केमर रोच, केविन सिंक्लेयर, टेविन इमलाच, शमर जोसेफ, जाचरी मैकास्की।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड (उप-कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, एडम जम्पा।

मैचतारीखसमयवेन्यू
पहला टेस्ट17 जनवरी – 21 जनवरीसुबह 5 बजे (भारतीय समयानुसार)एडिलेड ओवल, एडिलेड
दूसरा टेस्ट25 जनवरी – 29 जनवरीसुबह 9:30 अपराह्न (भारतीय समयानुसार)गाबा, ब्रिस्बेन