वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है। वहीं डेविड वॉर्नर भी टीम में हैं। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड को भी चुना गया है। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है। टी20 सीरीज 9 फरवरी से खेली जाएगी। इससे पहले वनडे सीरीज होगी।

पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टी20 टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में थी। वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में मैथ्यू वेड कप्तान थे। वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कौन करेगा इसकी घोषणा बाकी है। वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले पैट कमिंस भी विकल्प हैं।

स्टीव स्मिथ भी टीम में नहीं

टी20 वर्ल्ड कप जून में होना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज के बाद न्यूजीलैंड से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच 6 जून को ओमान से खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कंगारू टीम का एक और बड़ा नाम नहीं है। स्टीव स्मिथ को भी नहीं चुना गया है। चयनकर्ताओं ने मैथ्यू शॉर्ट पर भरोसा जताया है।

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

वेस्टइंडीज की टी20 टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओशेन थॉमस।