AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी और इसमें कंगारू टीम ने मेजबान टीम का बुरा हाल करते हुए सभी मैच जीत लिए और सीरीज 3-0 से जीत ली। वेस्टइंडीज का कंगारू टीम ने उनकी ही धरती पर क्लीन स्वीप कर दिया और अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला जमैका में भारतीय समय के मुताबिक 21 जुलाई को सुबह 5.30 बजे से खेला जाएगा। कंगारू टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में है और इंडीज के खिलाफ मिच मार्श और जैक फ्रेजर मैकगर्क टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिश नजर आ सकते हैंं जबकि चौथे नंबर पर कैमरन ग्रीन को मौका दिया जा सकता है। मैक्सवेल को बैटिंग क्रम में 5वें नंबर पर रखा गया है जबकि इस मैच के लिए मिचेल ओवेन टी20 प्रारूप में अपना डेब्यू करेंगे। टीम में गेंदबाजी की जिम्मेदारी कूपर कोलोनी, बेन डाउरिश, सीन एबोट, नाइन एलिस, एडम जंपा जैसे खिलाड़ियों पर होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान), जैक फ्रेजर मैकगर्क, जोश इंगलिश (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, कूपर कोलोनी, बेन डाउरिश, सीन एबोट, नाइन एलिस, एडम जंपा।