Andre Russell retirement: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के आखिरी टी20 मुकाबले में अपने अंदाज में बैटिंग की और जमकर फैंस का मनोरंजन किया।
आंद्रे रसेल इस मैच में जब बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे तब वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और उन्हें शानदार अंदाज में विदाई दी। 37 साल के रसेल मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज में खेलने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे।
रसेल ने बनाए 240 की स्ट्राइक रेट से रन
आंद्रे रसेल ने कंगारू टीम के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच में अपने अंदाज में नजर आए। हालांकि इस मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से शिकस्त मिली और 0-2 सीरीज भी गंवानी पड़ी, लेकिन रसेल ने सबका जमकर मनोरंजन किया। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 15 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 36 रन की शानदार पारी खेली और नाथन एलिस की गेंद पर आउट हुए।
T20I में रसेल ने 163 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
आंद्रे रसेल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 86 मैचों में 163.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 1122 रन बनाए थे और इन मैचों में उन्होंने 61 विकेट भी लिए। टी20आई में उनका बेस्ट स्कोर 71 रन रहा और उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए जबकि उनकी बेस्ट गेंदबाजी 19 रन देकर 3 विकेट रहा। वहीं उन्होंने 56 वनडे मैचों में 1034 रन बनाए थे जबकि एक टेस्ट मैच में उन्होंने 2 रन बनाए थे। वनडे में रसेल ने 70 विकेट लिए थे जबकि टेस्ट में उन्होंने एक विकेट लिया था।