ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शिकंजा कस लिया है। एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार, 18 जनवरी को जोश हेजलवुड ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज पर कहर बरपाया। उन्होंने 4 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की टीम 73 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी है। वह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में में स्कोर से 22 रन पीछे है। हेजलवुड के अलावा नाथन लियोन और कैमरन ग्रीन को विकेट मिला है।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू होने के बाद विकेट ऐसे गिरे कि लगा टीम दूसरे ही दिन ऑल आउट हो जाएगी। टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट गंवा दिए थे। जस्टिन ग्रेव्स और जोशुआ डा सिल्वा ने कुछ हद तक पारी संभाली। दोनों के बीच 33 रन की साझेदारी हुई। ग्रेव्स के आउट होने पर अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी।
तू चल मैं आया
वेस्टइंडीज ने 4 विकेट इतनी जल्दी गंवाए कि ऐसा लग रहा था वह तू चल मैं आया की नीति पर चल रहे हैं। टेगनरायन चंद्रपाल के तौर पर पहला झटका लगा। तब टीम का खाता भी नहीं खुला था। इसके बाद 2 रन के स्कोर पर कप्तान क्रेग ब्रेथवेट पवेलियन लौटे। एलिक अथनाजे जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 7 रन था। केवम हॉज के आउट होने पर 19 रन स्कोर था।
क्रिक मकेंजी एक छोर से डटे
पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले क्रिक मकेंजी एक छोर से डटे हुए थे। वह 26 रन बनाकर आउट हुए। तब वेस्टइंडीज का स्कोर 40 रन था। इसके जस्टिन ग्रेन् और जोशुआ डा सिल्वा ने वेस्टइंडीज को संभाला और यह सुनिश्चित किया कि टीम दूसरे ही दिन ऑल आउट न हो जाए। अगर वेस्टइंडीज की टीम 22 रन के अंदर ऑल आउट हो जाती है तो पारी के अंतर से हार सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो जोश हेजलवुड ने क्रेग ब्रेथवेट, तेगनरायन चंद्रपाल, एलिक अथनाजे और केवम हॉ का विकेट लिया। वहीं कैमरन ग्रीन ने क्रिक मकेंजी को पवेलियन भेजा। नाथन लियोन ने जस्टिन ग्रेव्स को पवेलियन भेजा। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को अभी तक एक भी सफलता नहीं मिली है।