Glenn Maxwell century: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 5वां शतक लगा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में अपने पहले तीन विकेट सिर्फ 64 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने अपनी जबरदस्त तूफानी शतकीय पारी के दम पर टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। इस शतक के दम पर उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

50 गेंदों पर मैक्सवेल ने ठोका शतक

इस मैच में मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक पहले 25 गेंदों पर पूरा किया और फिर बेहद तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक उन्होंने 50 गेंदों पर पूरा कर लिया। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के और 9 चौके लगाए। इस मैच में मैक्सवेल ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 8 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंडीज के खिलाफ पहली पारी में 20 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाए।

मैक्सवेल ने की रोहित की बराबरी

ग्लेन मैक्सवेल ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 5वां शतक लगाया और उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 5 शतक लगाए हैं। अब मैक्सवेल और रोहित शर्मा टी20 आई में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। टी20 आई में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 4 शतक के साथ सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं।