ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी सिमट गई। कैरेबियाई टीम बुधवार, 17 जनवरी को 62.1 ओवर में 188 रन पर सिमट गई। किर्क मकेंजी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। आखिरी विकेट के लिए केमार रोच और डेब्यूटेंट शमार जोसेफ के बीच सबसे बड़ी साझेदारी हुई। इस साझेदारी के बदौलत वेस्टइंडीज 188 के स्कोर तक पहुंचा। उसके 9 विकेट 133 रन पर गिर गए थे।
वेस्टइंडीज के लिए किर्क मकेंजी ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। इसके अलावा शमार जोसेफ ने 36 रन बनाए। केमार रोच ने 17, अल्जारी जोसेफ ने 14 और एलिक अथानजे ने 13 रन बनाए। डेब्यूटेंट केवम हॉज 12 और जस्टिन ग्रेव्स 5 रन बनाकर आउट हुए। जोशुआ डा सिल्वा और तेगनरायण चंद्रपाल ने 6-6 रन बनाए। गुणाकेश मोती ने 1 रन बनाए।
जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 4-4 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 4-4 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और नाथ लियोन ने 1-1 विकेट लिए मिचेल मार्श और क्रिस ग्रीन को कोई विकेट नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी रही और पहला झटका 10वें ओवर में लगा। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 14वें ओवर में आउट हुए। तब टीम का स्कोर 27 रन था।
आखिरी विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी
एलिक अथानजे 24वें ओवर में आउट हुए। तब वेस्टइंडीज का स्कोर 52 रन था। केवम हॉज 38वें ओवर में आउट हुए। तब वेस्टइंडीज का स्कोर 98 रन था। किर्क मकेंजी 40वें ओवर में आउट हुए। वेस्टइंडीज का स्कोर 107 रन था। वेस्टइंडीज को छठा झटका 108 पर लगा। जस्टिन ग्रेव्स 42वें ओवर में आउट हुए। जोशुआ डा सिल्वा को सातवां झटका 132 पर लगा। 133 पर आठवां झटका लगा। गुणाकेश मोती आउट हुए। 49वें ओवर में अल्जारी जोसेफ आउट हुए। तब वेस्टइंडीज का स्कोर 133 रन था। शमार जोसेफ 63वें ओवर में आउट हुए। वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट 188 पर गिरा।