ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में शुक्रवार, 19 जनवरी को वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया, लेकिन उस्मान ख्वाजा चोटिल हो गए। डेब्यूटेंट शमार जोसेफ का बाउंसर उनके जबड़े पर पर लगा और उनके मुंह से खून निकलने लगा। वह रिटायर हर्ट हुए। यह वाकया तब का है जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 1 रन चाहिए था। हालांकि, राहत की बात यह है कि उन्हे कनकशन नहीं है और जबड़ा भी नहीं टूटा है।

उस्मान ख्वाजा शॉर्ट बॉल को देखने से चूक गए और गेंद उनके सीने से टकराने के बाद उनके दाएं जबड़े पर लगी क्योंकि उन्होंने अपना सिर दूसरी दिशा से मोड़ने की कोशिश की थी। रिटायर हर्ट होने से पहले मैदान पर डॉक्टर ने उनका टेस्ट किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है उन्होंने ड्रेसिंग रूम में शुरुआती कनकशन टेस्ट पास कर लिया है। जबड़ा टूटा तो नहीं है यह जांचने के लिए उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था। उनका जबड़ा टूटा नहीं है।

ख्वाजा का फिर होगा कनकशन टेस्ट

ब्रिस्बेन में 25 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए ख्वाजा को शनिवार को एक और कनकशन टेस्ट पास करना होगा। बाद में भी कनकशन होने की संभावना बनी रहती है। यदि वह टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें पांच से आठ दिनों के बीच की कनकशन प्रोटोकॉल पीरियड में रहना होगा, जिससे उनके दूसरे टेस्ट में खेलने पर संदेह होगा।

कनकशन रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ती तो दिक्कत में पड़ती ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को 26 रन का ही टारगेट मिला था। अगर टारगेट बड़ा होता तो ऑस्ट्रेलिया को दिक्कत हो सकती थी। अगर उस्मान ख्वाजा के कनकशन रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ती तो मैट रेनशॉ को आनन-फानन में बुलाना पड़ता। ऑस्ट्रेलिया ने 13 खिलाड़ियों का स्क्वाड घोषित किया था। रेनशॉ को बीबीएल फाइनल्स खेलने के लिए स्क्वाड से रिलीज कर दिया था।