WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है जिसमें पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जून से बारबादोस में होगी, लेकिन इससे पहले दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
शाई होप की 4 साल के बाद वापसी
वेस्टइंडीज की टीम रोस्टन चेज की कप्तानी में शुरुआत करने के लिए तैयार है और नई टीम में शाई होप की 4 साल के बाद जबकि जॉन कैंपबेल की 3 साल के बाद वापसी हुई है तो वहीं इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में भी मौका दिया गया है। शाई होप ओपनर की भूमिका नहीं निभाएंग और उनकी भूमिका टीम में विकेटकीपर साथ ही छह नंबर के बल्लेबाज के रूप मे होगी। उन्होंने आखिरी बार 2021 में वेस्टइंडीज के लिए खेला था और अब वह नई जिम्मेदारी के साथ टीम में वापसी कर रहे हैं।
वहीं कैंपबेल फिर से पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, उन्होंने आखिरी बार 2022 में टेस्ट खेला था। ब्रैंडन किंग ने वेस्टइंडीज के लिए 6 साल पहले अपना पहला मैच खेला था, लेकिन अब जाकर उन्हें टेस्ट प्रारूप में डेब्यू का मौका मिलेगा। वो कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करेंगे। उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए 52 वनडे और 63 टी20 मैच खेले हैं।
लाबुशेन को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
वेस्टइंडीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी स्टीव स्मिथ को छोड़कर अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी, जो इस महीने की शुरुआत में WTC फाइनल के दौरान लगी अंगुली की चोट के कारण कम से कम पहला टेस्ट मिस कर रहे हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद मार्नस लाबुशेन को भी टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि सैम कोंस्टास और जोश इंगलिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। स्मिथ कब टीम से जुड़ेंगे इसको लेकर भी कुछ साफ नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल गंवाने के बाद कंगारू टीम वापसी करना चाहेगी।