ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड टेस्ट पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है। ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की मदद से उसे 95 रन की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज के लिए डेब्यूटेंट शमार जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ का विकेट लिया था। टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार, 18 जनवरी को पहले ही ओवर में कैमरन ग्रीन को पवेलियन भेजा।
वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 188 रन पर आउट हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 283 रन बनाए। एक समय कंगारू टीम 168 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। ट्रेविस हेड और पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम को संकट से उबारा और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने मिचेल स्टार्क के साथ 7वें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। इसके बाद पैट कमिंस के साथ 33 रन की साझेदारी की।
ट्रेविस हेड 134 गेंद पर 119 रन जड़े
ट्रेविस हेड 134 गेंद पर 119 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए। हेड के आउट होने के बाद नाथन लियोन और कमिंस के बीच 28 रन की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेड के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 45 रन बनाए। नाथन लियोन ने 24 रन बनाए। इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने 14, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस 12-12 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने 10-10 रन बनाए।
शमार जोसेफ ने झटके 5 विकेट
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो शमार जोसेफ ने 5 विकेट झटके। केमार रोच और अपना डेब्यू मैच खेल रहे जस्टिन ग्रेव्स को 2 विकेट मिले। अल्जारी जोसेफ ने 1 विकेट लिया। शमार जोसेफ ने स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन के अलावा मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को पवेलियन भेजा।