होबर्ट में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 में डेविड वॉर्नर और टिम डेविड ने तूफानी पारी खेली। वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में डेविड ने तूफानी बल्लेबाजी की। इसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 214 रन का चुनौतीपूर्ण टारगेट दिया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वॉर्नर का यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। वह मिचेल मार्श के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टॉस के लिए भी आए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और जोश इंग्लिस ने की। वॉर्नर ने 36 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन ठोके। इंग्लिस ने 25 गेंद पर 39 रन बनाए। दोनों के बीच 8 ओवर में 93 रन की साझेदारी हुई। इंग्लिस के आउट होने के बाज कप्तान मिचेल मार्श बल्लेबाजी के लिए आए। वह 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके तुंरत बाद वॉर्नर आउट हुए।
वॉर्नर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई
वॉर्नर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई। उसने 30 रन के भीतर 4 विकेट गंवाए। मार्क्स स्टोइनिस 9 और ग्लेन मैक्सवेल 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टिम डेविड 17 गेंद पर 37 और मैथ्यू वेड 14 गेंद पर 21 रन के बीच 50 रन की साझेदारी हुई। 20वें ओवर में वेड और सीन एबट बगैर खाता खोले आउट हुए। एडम जम्पा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया।
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए। वह आखिरी ओवर में आखिरी गेंद पर हैट्रिक पर थे। जम्पा ने चौका लगााया। अल्जारी जोसेफ ने 46 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावाज जेसन होल्डर ने 3 ओवर में 37 रन देकर 1 और रोमारियो शेफर्ड ने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एडम जम्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जोश हेजलवुड।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ।