AUS vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मेलबर्न में खेला गया और इस मैच में मेजबान टीम को 8 विकेट से जीत मिली। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था और फिर वेस्टइंडीज की टीम 48.4 ओवर में 231 रन पर आउट हो गई।

कंगारू टीम को जीत के लिए 232 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने ग्रीन, स्मिथ और इंग्लिश की अर्धशतकीय पारी के दम पर 38.3 ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

तीन कंगारू बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

इस मैच में कंगारू टीम को जीत के लिए 232 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन दूसरी पार में टीम की शुरुआत खराब रही और पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में 4 रन के स्कोर पर ही गिर गया। हेड इस मैच में 4 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद दूसरा विकेट जोश इंग्लिश के रूप में गिरा जब टीम का स्कोर 83 रन था। हालांकि इंग्लिश ने अच्छी पारी खेली और 43 गेंदों पर एक छक्का और 10 चौकों की मदद से तेज गति से 65 रन बनाए।

इंग्लिश के आउट होने के बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन के बीच 149 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने आसानी से टीम को जीत दिला दी। इस मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ 79 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए तो वहीं ग्रीन ने भी नाबाद 77 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती और मैथ्यू फोर्ड को एक-एक सफलता मिली।

इस मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही और पहली पारी में यह टीम कंगारू गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा सी गई। कीसी कार्टी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 88 रन की पारी खेली जबकि रोस्टन तेज ने टीम के लिए 59 रन का योगदान दिया। कप्तान साई होप ने सिर्फ 12 रन टीम के लिए जोड़े तो वहीं अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने निराश किया। कंगारू टीम की तरफ से जेवियर बार्टलेट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि सीन एबोट और कैमरन ग्रीन को 2-2 सफलता मिली।