AUS vs SA World Championship of Legends 2024: ब्रेट ली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के पहले मैच में पाकिस्तान चैंपियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस टीम ने अपने दूसरे लीग मैच में शानदार वापसी की और जैक कैलिस की साउथ अफ्रीका चैंपियंस को 104 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में टीम के शीर्ष 3 बल्लेबाजों एरोन फिंच, शॉन मार्श और बेन डंक की पारी का बड़ा योगदान रहा तो वहीं गेंदबाजी में कप्तान ब्रेट ली, नाथन कूल्टर नाइल और जेवियर डॉर्थी ने शानदार योगदान दिया।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 231 रन का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन कंगारू टीम की गेंदबाजी और बड़े स्कोर के दवाब में ये टीम पूरी तरह से बिखर गई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन ही बना पाई।
इस लीग में ऑस्ट्रेलिया ने एक जीत के साथ 2 अंक हासिल किए जबकि साउथ अफ्रीका को लगातार दो हार मिली और टीम के एक भी अंक नहीं हैं। ऑस्ट्रे्लिया को अब अगला मैच 6 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है जबकि साउथ अफ्रीका को अगला मुकाबला 7 जुलाई को वेस्टइंडीज से खेलना है।
फिंच, मार्श और डंक ने खेली अच्छी पारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम के ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच ने 49 रन जबकि शॉन मार्श ने भी 49 रन की पारी खेली तो वहीं तीसरे नंबर पर उतरे बेन डंक ने भी 47 रन का योगदान दिया। इसके बाद बेन कटिंग ने 17 गेंदों पर नाबाद 38 रन जबकि टिम पेन ने नाबाद 34 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 230 तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका के लिए जेपी डुमिनी और मैकलॉरेन ने 2-2 सफलता हासिल की। पहली पारी में फिंच और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 85 रन की मजबूत साझेदारी हुई।
ब्रेट ली, कूल्टर नाइल और जेवियर डॉर्थी की शानदार गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ब्रेट ली ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि नाथन कूल्टर नाइल ने 3 ओवर में 7 रन देकर 3 सफलता हासिल की। जेवियर डॉर्थी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में नील मैकेंजी ने 33 रन जबकि रयान मैकलॉरेन ने नाबाद 36 रन की पारी खेली। कप्तान कैलिस फिर से फेल रहे और टीम के लिए सिर्फ 6 रन ही बना पाए। टीम के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी खराब रहा और टीम को लगातार दूसरी हार मिली।