Khaya Zondo took David Warner Catch: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच पहले टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) डक पर पवेलियन लौट गए। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की गेंद पर शॉर्ट लेग पर खड़े खाया जोंडो (Khaya Zondo)ने शानदार कैच पकड़ा। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम 152 रन पर सिमट गई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (Australia)की टीम को पहली ही गेंद पर झटका लग गया। कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने शॉर्ट बॉल फेंकी। डेविड वॉर्नर (David Warner) इसके लिए तैयार नहीं थे। गेंद उनके बल्ले ऊपरी हिस्से पर लगी और हवा में चली गई। इसके बाद शॉर्ट लेग पर खड़े खाया जोंडो (Khaya Zondo)ने जंप लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा।

साल 2013 के बाद पहली बार डेविड वॉर्नर हुए गोल्डन डक (David Warner Golden Duck after 2013)

साल 2013 के बाद पहली बार डेविड वॉर्नर (David Warner) गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। नीचे वीडियो में यह शानदार कैच आप देख सकते हैं। डेविड वॉर्नर ने 99 टेस्ट में 45.77 की औसत से 7919 रन बनाए हैं। वह 24 शतक जड़ चुके हैं। पहले टेस्ट की बात करें तो पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 5 विकेट पर 145 रन बना लिए।

गाबा टेस्ट का पहला दिन रहा गेंदबाजों के नाम (Bowlers dominated 1st Day of Gabba Test)

ट्रेविस हेड 78 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। एक ही दिन में 15 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से नाथन लियोन (Nathan Lyon) और मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) ने 33 और पैट कमिंस औक स्कॉट बोलेंड (Scott Boland) ने 2-2 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की ओर से काइल वेरेने (Kyle Verreynne) ने 64 रन बनाए।