AUS vs SA 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला रविवार यानी 10 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे से होगी।

कंगारू टीम अपनी घरती पर इस टी20 सीरीज को कतई नहीं गंवाना चाहेगी और साउथ अफ्रीका की भी कोशिश होगी कि वो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना जलवा दिखाएं। साउथ अफ्रीका की टीम भी मजबूत नजर आती है और प्रोटियाज से लोहा लेने के लिए कंगारू टीम को अपनी बेस्ट 11 के साथ उतरना होगा।

हेड-मार्श करेंगे पारी की शुरुआत

ट्रेविस हेड की वापसी हुई है इसका मतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल अब मध्यक्रम में खेलेंगे। टीम के लिए पारी की शुरुआत हेड के साथ कप्तान मिचेल मार्श करेंगे और इसका खुलासा उन्होंने पहले ही कर दिया था। हेड के टीम में नहीं होने से प्लेइंग इलेवन से कूपर कोनोली का पत्ता कट सकता है तो वहीं जोश हेजलवुड की भी टी20 टीम में वापसी हुई है और वो अंतिम ग्यारह में नजर आ सकते हैं।

हेजलवुड को मिलेगा अंतिम ग्यारह में मौका

ऑस्ट्रेलिया की टीम में मध्यक्रम में जोश इंगलिश, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल ओवेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हो सकते हैं। मैक्सवेल और टिम डेविड की वजह से इस टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत दिख रहा है। इसके अलावा ग्रीन और इंगलिश जैसे आक्रामक बल्लेबाज क्रम में ऊपर हैं। गेंदबाजी में हेजलवुड को सीन एबोट और नाथन एलिस का साथ मिलेगा। इन दोनों ने इंडीज के खिलाफ शानदार बॉलिंग की थी। स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी एडम जंपा संभालेंगे जबकि उनसा साथ मैक्सवेल कुछ ओवर्स में दे सकते हैं।

साउथ अफ्रीका खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

रयान रिकेल्टन, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, नंद्रे बर्गर, कगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी।