Aus vs SA 1st T20I: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया की हालत पहले टी20 मुकाबले में खराब कर दी थी, लेकिन टिम डेविड की तूफानी पारी के दम पर आखिरकार कंगारू टीम ने 20 ओवर में 178 रन बना ही लिए। साउथ अफ्रीका की तरफ से 19 साल के इस गेंदबाज ने कमाल की बॉलिंग की और उन्होंने 4 विकेट चटकाए।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एक वक्त ऐसा इस मैच में था जब कंगारू टीम ने अपने पहले 6 विकेट सिर्फ 75 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन टिम डेविड ने मैच का पासा पलट दिया और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
टिम डेविड ने खेली 83 रन की पारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टिम डेविड ने तूफानी पारी खेली और उन्होंने 52 गेंदों पर 83 रन ठोके, लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। डेविड ने अपनी इस पारी के दौरान 8 बेहतरीन छक्के लगाए जबकि उनके बल्ले से 4 चौके भी निकले। उनका स्ट्राइक रेट 159.62 का रहा। वहीं कैमरन ग्रीन ने भी बेहद तेज पारी खेली और उन्होंने 269.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 13 गेंदों पर 35 रन बनाए और इस दौरान 3 छक्के और 4 चौके लगाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्रेविस हेड का बल्ला नहीं चला और वो 2 रन पर आउट हो गए जबकि कप्तान मार्श ने 13 रन की पारी खेली। जोश इंगलिश डक पर आउट हो गए जबकि मिचेल ओवन ने 2 रन बनाए जबकि ग्लेन मैक्सवेल एक रन बनाकर आउट हो गए। बेन ड्वार्शुइस ने 17 रन बनाए जबकि नाथन एलिस ने 12 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से क्वेना मफाका ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि कगिसो रबाडा को 2 सफलता मिली।