साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मैच हार गई लेकिन शॉन एबट ने अपने शानदार कैच से फैंस का दिल जीता। कैच भी ऐसा कि बल्लेबाज ने भी अपना सिर पकड़ लिया। स्टेडियम में बैठे फैंस और टीवी पर मैच देखने वालों को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था।
नैथन एलिस का तूफानी खेल
यह वाकया है साउथ अफ्रीका की पारी के 47वें ओवर का। नैथन एलिस यह ओवर डाल रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर मार्को यानसन ने छक्का लगाया और फिर लगातार दो चौके जड़ दिए। इसके बाद चौथी गेंद एलिस ने वाइड यॉर्कर डाली। यानसन ने फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। जैसे ही गेंद बल्ले को छूकर बाउंड्री की ओर आई स्वीप कवर पर खड़े शॉन एबट ने दौड़ लगाई और बाउंड्री के बेहद करीब आकर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपका।
एबट ने लिया जबरदस्त कैच
कैच लेते ही एबट जमीन पर गिर गए लेकिन उस समय भी न तो उन्होंने गेंद को हाथ से छूटने दिया और न ही अपने पैर और शरीर को बाउंड्री लाइन छूने दी। एबट का कैच देखकर किसी को यकीन नहीं हो रहा था। स्टेडियम में मौजूद फैंस चीयर करने लगे। स्ट्राइक पर खड़े यानसन को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि उनके साथ हुआ क्या। उन्होंने दोनों हाथों से सिर पकड़ लिया। अंपायर ने कैच जांचने के लिए थर्ड अंपायर को रेफर किया। फैसला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा और यानसन को 16 गेंदों में 32 रन बनाकर लौटना पड़ा।
साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला
यानसन की तूफानी पारी के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेंबा बावुमा ने 57 रन की पारी खेली। ऐडन मार्करन 102 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं क्विंटन डिकॉक ने 92 रन बनाए। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 339 का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर की 78 रनों के बदौलत अच्छी शुरुआत मिली लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम महज 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।